यह गांव सर्वणों का है :- नोटा

यू पी , म प्र और बिहार आदि राज्योंमे बढते सवर्णों के आक्रोश से राजनीतिक पार्टीयों के माथे पर बल दिखने लगा हे। दिन प्रतिदिन सवर्णों के बढते आक्रोश से अंदर ही अंदर सत्ता के दावेदार दलों की नींद हराम होने लगी हे।यू पी के बलिया जिले का गॉव " सोनबरसा " में गॉव के बाहर बकायदा  बोर्ड लगा दि गई है कि " यह सवर्णों का गॉव हे कोई भी दल कृपया बोट मॉगने न आवें " । म प्र के मंदसौर नीमच आदि के लग्भग 50 गॉवों मे इसी तरह के बोर्ड देखे जा सकते हैं। बिहार में भी इस एक्ट का जमकर विरोध हो रहा हे।सवर्ण बंधु अपनी एकजुटता बनाए रखें और अपनी मॉगों पर दृढ रहे। बीना सवर्णों के कोई भी दल सरकार बना सकने की स्थिति में नहीं हे। तेल देखिए तेल का धार देखिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट