
भिवंडी मनपा प्रशासन ने अनाधिकृत बांधकाम में लिप्त आर.एम.सी.मशीन वाहन किया जब्त भूमाफिया व बिल्डरों में मचा हडकंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 01, 2021
- 729 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन के परिसीमा अंर्तगत दररोज अवैध इमारतों का बनना जारी है.उदासीन तथा भष्ट्र अधिकारियों के संरक्षण के कारण इन अवैध बांधकामो पर कार्रवाई नहीं की जाती रही है.जिसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भूमाफिया व बिल्डर बेखौफ होकर अवैध इमारतो का निर्माण कर रहे है।
भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने सभी प्रभाग अधिकारियों को अवैध बांधकाम रोकने के लिए सख्त आदेश दिया है.किन्तु कुछ भष्ट्र अधिकारीगण उनके आदेश को भी अनदेखा करते हुए उनका आदेश भी बिल्डरों तथा भू माफियों के यहाँ बेच देते हैं।
प्रभाग समिति क्रमांक एक के सीमा अंर्तगत नागांव परिसर में स्थित सागर प्लाझा होटल के सामने घर क्रमांक 1345/1, 1442/0 के मालिक व बिल्डर मोहम्मद अन्वर मो.अतहर व मो.अनजर ने पुराने दोनों घर तोड़कर तल अधिक सात मंजिला की अवैध इमारत बना रहे थे तथा सोमवार के दिन आर.एम. सी.मशीन द्वारा पहले मंजिला के लिए स्लैब भरने के लिए काम शुरू किया था.जिसकी जानकारी मिलने पर प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने, अतिक्रमण प्रमुख व शहर विकास विभाग प्रमुख साकीब खर्बे तथा बीट निरीक्षक विराज भोईर अपने दल बल के साथ पहुंच कर स्लैब भर रहे आर.एम.सी मशीन वाहन क्रमांक एम एच 43 U 4047 को जब्त कर मनपा मुख्यालय में लाकर जमा कर दिया है.पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध इमारतें बनाने वाले बिल्डरों तथा भूमाफियों में हडकंप मचा हुआ है।
इसी प्रभाग में शुरू एक दर्जन से अवैध बांधकाम पर कार्रवाई कब ?
बतादें कि इसी प्रभाग समिति क्रमांक एक में लगभग एक दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतों का निर्माण कार्य शुरू है जिसका पांच से सात मंजिल तक काम भी पूरा कर लिया गया है. कुछ जगहों पर तल मंजिल, पहला तथा दूसरा मंजिला के लिए काम शुरू है.किन्तु इन निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर मनपा प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.मिक्सर वाहन आर.एम.सी.जब्तीकरण के मामला भी संदेहास्पद है.इस प्रकार का सवाल काई जागरूक नागरिक उठा रहे है।
रिपोर्टर