
भिवंडी पुलिस द्वारा लावारिस व भंगार 47 दो चकिया वाहन सहित अन्य वाहनों को करेंगी निलामी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 01, 2021
- 565 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल के परिसीमा अंर्तगत स्थित शांतिनगर पुलिस थाना में लावारिस तथा भंगार वाहनों को कई वर्षों से एकत्रित करके रखा गया है.इन वाहन मालिकों को शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने बार बार नोटिस दिया है.किन्तु किसी भी वाहन मालिक ने अपना हक्क नहीं जताया.इसके साथ उन्होंने अंतिम नोटिस देकर अवगत करवाया है.वही पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर लगभग 47 वाहनों की निलामी मंगलवार यानि कल की जायेगी. जिसमें मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा तथा टेंपो का समावेश है।
बतादें कि सुबह 11 बजे पुलिस थाना के अंर्तगत स्थित दत्त मंदिर के मैदान में 12 वाहनों का निलामी की जायेगी.इसके साथ ही शांतिनगर पुलिस थाना व भोईवाडा पुलिस थाना में भंगार अवस्था में पडी लावारिस 35 वाहनों की निलामी कारिवली के मैदान में किया जायेगा. इस प्रकार की जानकारी पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल ने दी है। इसके साथ ही निलामी में मिले धनराशि को शासन के राजस्व विभाग में जमा किया जायेगा. इसके साथ ही सभी लावारिस व भंगार वाहनों को परिवहन विभाग ठाणे से बाज़ार मूल्य की जानकारी प्राप्त की गयी है।
रिपोर्टर