66 हजार रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला जब्त

भिवंडी।। राज्य सरकार के प्रतिबंध के बावजूद शहर के पान पट्टियों पर भारी मात्रा में गुटखा, पान मसाला, सुगंधित सुपारी की बिक्री की जा रही है.पान पट्टियों पर प्रतिबंधित गुटखा तथा सुगंधित सुपारी की सप्लाई, होल सेल सुपारी विक्रेताओं द्वारा किया जाता है.इन होल सेल सुपारी दुकानों पर स्थानीय पुलिस तथा अन्न सुरक्षा विभाग द्वारा आऐ दिन कार्रवाई की जाती रही है.इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने पटेल कंपाउंड स्थित राजधानी बिल्डिंग के गाला नंबर एक में सुपारी का व्यवसाय करने वाले अब्दुल कलाम मुश्ताक अहमद शेख के दुकान में छापामार कर प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, राजनिवास पान मशाला,जाफरानी जर्दा, बिमल, बाॅबे पान मसाला आदि जब्त कर लिया. पुलिस ने इस छापेमारी में  66,250 रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर लिया है.इसके साथ ही दुकान मालिक के खिलाफ पुलिस नाईक दिलीप रामदास पाटिल के शिकायत पर भादंवि के कलम 328,272,273,188, 269, अन्न सुरक्षा अधिनियम, प्रचलित कोव्हिड अधिनियम तथा पुलिस आयुक्त ठाणे के आदेश का उल्लंघन के कारण फौजदारी की प्राथमिकता दर्ज की गयी है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक नितिन पाटिल कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट