खड़वली नदी में डूबने से दो व्यक्तियों की मौंत. 36 घंटे बाद शव बरामद

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पडघा गाँव के नजदीक खड़वली नदी के किनारे पार्टी करने आऐ पांच दोस्तों में से दो लोगों की मृत्यु नदी में डूबने के कारण हो गयी थी.जिनका शव 10 किलोमीटर दूर 36 घंटे बरामद हुआ है.पडघा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्व. इंदिरा गाँधी उपजिला अस्पताल भेज दिया है।

दोनों मृतकों की पहचान मोहम्मद शफीक (33) व नफीस अहमद शेख (40) के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पांच बजे के दरम्यान खड़वली नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे.किन्तु पानी का बहाव तेज होने के कारण शफीक व नफीस दोनों नदी के तेज धारा में फंस गये.जिनका शव आज शाम लगभग 36 घंटे बाद घटना स्थल से 10 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है.दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट