प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री कर रहे पान पट्टियों पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पान पट्टियों पर अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखा व सुपारी की बिक्री जोरों पर की जा रही है. खुलेआम प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री होने की सूचना अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हुई थी.जिस पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पान पट्टियों पर छापा मारकर अवैध रूप से बेचे जा रहे गुटखा व पान मसाला पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है.वही पर तीन पान पट्टियों के मालिकों पर फौजदारी के तहत मामला भी दर्ज करवाया है.इस कार्रवाई से पान पट्टियों पर प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री करने वाले मालिकों में हडकंप मचा हुआ है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दर्गा रोड पर स्थित इंडिया होटल के आस - पास पान पट्टी का व्यवसाय करने वाले फिरोज मोहम्मद इस्लामुद्दीन आजम, अब्दुल मोहम्मद हारुन अंसारी तथा मोहम्मद अली ने प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला की बिक्री कर रहे थे. अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारी मनिष मोतीराम सानप (46) ने तीनों पानपट्टियों पर छापा मारकर बेचें जा रहे प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला जब्त कर लिया है.वही पर तीनों के खिलाफ भोईवाडा पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाया है.पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 328,273,272,188,34 सहित अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 के कलम 30(2),(a),27(2),(e),59 प्रमाणे मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक टी.पी. वाघ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट