मृतक व्यक्ति को जिंदा दिखा कर हड़प लिया जमीन। मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के सौदागर मोहल्ला निवासी अब्दुल कादीर गुलाम मोहम्मद खाटीमीटी (51) की लाखीवली गांव में पुश्तैनी खेती की जमीन को फर्जी दस्तावेज़ो के सहारे मृतक व्यक्ति को जिंदा दिखाकर तीन ठगबाजों ने अपने नाम पर रजिस्ट्री कर लेने की घटना घटित हुई है.जिसकी जानकारी मिलने पर अब्दुल कादीर खाटीमीटी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के काका अकबर साहेब अब्दुल कादीर खाटीमीटी को देहांत 3 मार्च 1997 हुआ था.जिनके नाम पर लाखीवली गांव के सव्हे नंबर 21 पैकी क्षेत्र में 4-60-0( हे.आर.प्र.) खेती की जमीन है.इस खेती की जमीन को भिवंडी तहसीलदार कार्यालय परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में 27 जनवरी 2018 को परेश मुकेश जैन (22) निवासी गोरेगांव (पश्चिम) मुंबई और गणेश राजन ओतारी (33) कुंभार अली भिवंडी निवासी तथा अकबर साहेब अब्दुल कादीर खाटीमीटी ने आपसी सांठगांठ कर मृतक अकबर साहेब अब्दुल कादीर खाटीमीटी को जिंदा दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के साथ उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा कर परेश मुकेश जैन व गणेश राजन ओतारी ने अपने नाम पर खेती की जमीन रजिस्ट्री करवा लिया है‌ तथा फर्जी तरीके से खरीदी गयी जमीन फेरफार करने के लिए कागज पत्र सादर किया था.जिसकी जानकारी मिलने पर अब्दुल कादीर खाटीमीटी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 420,465,467,468,471, 34 प्रमाणे दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एच.एस.चिरगाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट