
मॉर्निंग वॉक करने गयी महिला के साथ छिनैती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2021
- 543 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत स्थित रहनाल गांव के चरनीपाडा निवासी सौ.श्यामादेवी शर्माजीत चौहान (60) वर्षीय अपनी बिल्डिंग मातृछाया आपर्टमेंट के नीचे सुबह 06 बजे के दरम्यान रोड़ पर माॅनिंग वाॅक कर रही थी.इसी दरम्यान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनके गले से लगभग 84 हजार रुपये कीमत के सोने का मंगलसूत्र जबरन छीनकर फरार हो गये.जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 392,34 के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक व्हरकटे कर रहे है।
रिपोर्टर