
एक दिन के भीतर तीन मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2021
- 328 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार दो चकिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एक दिन के भीतर तीन वाहन चोरी की घटनाएं घटित हुई है.पहली घटना नारपोली पुलिस थाना में घोड़ बंदर रोड़, कासारवडवली निवासी प्रमोद राम चंद्र शिंगे ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाया है.शिकायत के अनुसार उन्होंने अपनी 25 हजार रुपये कीमत की पैशन मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04 JA 7605 जे.पी.पारसिक बैंक के पार्किंग में खड़ी किया था.जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है.इसके साथ भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत दो विभिन्न जगहों से एक मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटर चोरी होने की घटना घटित हुई है.पहली घटना में जाहिद रियाज अंसारी निवासी खजूरपूरा ने अपनी 25 हजार रुपये कीमत की साईन मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,JF 3163 को इसरार मिठाई वाला के पीछे नूर बिल्डिंग के पार्किंग में खड़ी किया था.वही पर दूसरी घटना पदमा नगर निवासी अजयकुमार भास्कर धावन पेली अपनी ज्युपीटर स्कूटर क्रमांक MH-04,JL 4498 को टावरे स्टेडियम के खुदाबख्स हाल के सामने खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर