
नामांकन का विशेष अभियान 'प्रवेशोत्सव' का शुभारम्भ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 08, 2021
- 486 views
रामगढ़(कैमूर)।। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग बिहार द्वारा 'प्रवेशोत्सव' कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभात फेरी के साथ किया गया,जिसके अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को नामांकन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने बताया कि आठ मार्च से बीस मार्च तक शिक्षा विभाग के निदेशानुसार विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है,जिसका शुभारम्भ प्रभात फेरी से किया गया। छः वर्ष से चौदह आयु वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन दस मार्च से बीस मार्च के बीच किया जाएगा l विशेष नामांकन अभियान नया सत्र में चलनेवाले कैच अप कोर्स को देखते हुए चलाया जा रहा है ताकि कोविड 19 की वजह से छूटे कोर्स को नये सत्र में तीन माह के अंदर पूरा किया जा सके l
उक्त प्रभात फेरी में विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष, सचिव,सदस्य, शिक्षक सुनीता कुमारी, सर्वोत्तम सिंह,विनय कुमार,रविंद्र नाथ सिंह, माया देवी,उर्मिला कुमारी,संजय कुमार, जरीना खातून सहित अमीषा,सत्यार्थी, पूजा, छाया, विनोद, प्रिंस आदि छात्र सम्मिलित हुए l
रिपोर्टर