अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमुई सदर अस्पताल में हुआ टीकाकरण

जमुई ।। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमुई सदर अस्पताल में शिविर लगाकर बड़े पैमाने पर लोगों को टीका दिया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत करते हुऐ डीडीसी आरिफ अहसन और एसडीओ प्रतिभा रानी ने अच्छे कार्य के लिए इन महिलाओं डॉ ० स्मृति किरण महिला चिकित्सक , डॉ 0 पूनम दंत चिकित्सक , रिंकू कुमारी और अनुजा कुमारी ए एन एम , विंदा कुमारी संगणक , सुनिता कुमारी लिपिक , सुधा कुमारी और रीना कुमारी आशा कार्यकर्ता , उषा कुमारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और सरिता कुमारी महिला कक्ष सेविका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शिविर में टीका लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी खासकर महिला दिवस पर महिलाओं संख्या अधिक रही , मौके पर मीडिया से बात करते हुऐ जमुई डीडीसी आरिफ अहसन ने कहा पूरे बिहार राज्य में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विषेश अभियान चलाया जा रहा है इसमें शिविर लगाकर 45 से 59 और 60 वर्ष से अधिक महिला पुरूष को टीका दिया जा रहा है " लोग अफवाह अंधविश्वास से बचे पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना का टीका " सभी स्वतः आगे आऐ टीका लगवाऐ जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के तरफ से पंचायत और प्रखंड लेवल पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है मीडिया से भी अपील है लोगों को जागरूक करें।

मौके पर मीडिया से बात करते हुऐ जमुई एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा स्वास्थ्य विभाग से काफी संख्या में महिलाएं जुड़ी है चाहे वह डॉ 0 हो , आशा कार्यकर्ता , नर्स , ए एन एम आदि पूरे कोरोना काल में इनलोगों ने बढ़ चढ़कर काम किया है आगे भी इनकी अहम भुमिका है पंचायत स्तर तक गांव - गांव में लोगों को जागरूक करे खासकर ग्रामीण महिलाओं को भी सरकार जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है बड़े पैमाने पर लोग आगे आऐ टीका लगवाएं साथ ही कोरोना से बचाव के सारे गाइडलाइंस का अक्षरसः पालन करें।

वैसे तो जिले के दसों प्रखंड के पीएससी में टीकाकरण का कार्य चल रहा है लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमुई सदर अस्पताल में लगे शिविर में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी टीका लगवाने के लिए टीका लगवाने के बाद कुछ महिला और पुरूष ने मीडिया से बात की कहा सुरक्षित है टीका सभी आगे आऐ टीका लगवाऐ अफवाह से बचे सरकार और जिला प्रशासन को सहयोग करे खुद सुरक्षित रहे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें मौके पर डीडीसी , एसडीओ , न्यायाधीश , डीएस , सीएस अन्य जिला स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मी मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट