कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नागरिकों को आगे आना चाहिए - आयुक्त डॉ.पंकज आशिया

भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है.सरकार ने इस वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण की अभियान शुरू किया है जिसका पहला टप्पा पूरा भी कर लिया गया है.दूसरे टप्पे की शुरु किया गया है.इसी क्रम में भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन ने भी नागरिकों में टीकाकरण करने के लिए शुरुआत किया है.इसके लिए बकायदा तीन जगहों पर डाॅक्टरो की टीम को उपलब्ध कर मुफ्त टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया है.इन जगहों पर कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त उपलब्ध है।

बतादें कि शहर में 1 मार्च से 2021 से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया.इस मुहिम में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों‌ के साथ साथ 45 वर्ष के ऊपर नागरिक जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, टीबी, अस्थमा, गुर्दे और यकृत रोगों से पीड़ित मरीज़ों को प्राथमिकता दी गयी है.शहर के तीन स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र की स्थापना की गयी है तथा कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त लगाई जा रही है.जिसमें स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृति उप-जिला अस्पताल,टावरे स्टेडियम में स्थित खुदाबक्श सांस्कृतिक केंद्र और कामतघर स्थित स्कूल क्रमांक 75 भाग्यनगर आरोग्य केन्द्र का समावेश है.हालांकि सभी उम्र के नागरिक सार्वजनिक छुट्टी के दिन को छोड़कर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्येक दिन टीकाकरण करवा सकते है.टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.कई नागरिकों को वैक्सीन की दो खुराक में दी गयी है.और अभी तक किसी को नुकसान नहीं हुआ है.टीकाकरण के समय नागरिकों को चिकित्सा उपचार के दस्तावेज़, आधारकार्ड,पेनकार्ड लाना आवश्‍यक है.नागरिकों को आह्वान करते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने अपील की है नागरिक इस अभियान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाऐ.उनके सहयोग से कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट