भिवंडी के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में आग लगने की घटना में वृद्धि हुई है.दररोज कही ना कही आग लगने की घटना घटित रही है.कल दोपहर लगभग तीन बजे के दरमियान कशेली ग्राम पंचायत के चामुंडा कंपाउंड स्थित श्री जी फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी.फर्नीचर के गोदाम होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.बतादे कि इस नयीं इमारत में वेल्डिंग का काम शुरू था जिसके कारण गोदाम में रखा फोम,प्लाईवुड, हार्डबोर्ड में चिंगारी से आग पकड़ ली.जो देखते देखते पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया.घटना स्थल पर ठाणे व भिवंडी मनपा के अग्निशमन विभाग की दमकल गाडियां पहुँच कर तीन घंटे के मेहनत से आग पर काबू पाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट