डॉ. राहुल के एस.एस.क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

कोरोना काल में अतिथियों ने की इस साहसी कदम की सराहना


कल्याण- कोरोना काल में जहां एक तरफ व्यवसाय ठप्प पड़ते जा रहे हैं वहीं महामारी के इस कठिन दौर में खुद का क्लिनिक खोलकर डा.राहुल दुबे ने सेवा का संकल्प लिया है। गुरुवार को शिवरात्रि के दिन कल्याण के गोदरेज पार्क,नीरज सिटी में बरावे रोड पर 'एस.एस.क्लिनिक एंड दवाखाना' का उदघाटन किया गया। इस दौरान मुंबई की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी। क्लिनिक का उदघाटन शिवसेना नगरसेवक एवं केडीएमसी के पूर्व महापौर रमेश जाधव,मुथा कालेज के चेयरमैन एवं एमपीसीसी के सचिव प्रकाश मुथा, टाटा मेमोरियल सेंटर(एसीटीआरईसी) के सीनियर साइंटिस्ट एवं प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डा.संजय गुप्ता एवं स्थानीय नगरसेविका रजनीताई मिरकुटे ने किया। इस मौकेपर पूर्व नगरसेविका रेखा जाधव, सिटी क्रिटी केयर अस्पताल के डायरेक्टर डा.नितिन झबक विशेष रूप से मौजूद थे। एस.एस.क्लिनिक के संचालक डा.राहुल दुबे ने शाल,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। केडीएमसी के पूर्व मेयर रमेश जाधव,मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा एवं टाटा मेमोरियल सेंटर(एसीटीआरईसी) के सीनियर साइंटिस्ट डा.संजय गुप्ता ने कोरोना काल में लिए गए इस साहसी निर्णय का सराहना करते हुए डा.राहुल दुबे को बधाई दी। उदघाटन के समय स्थानीय नगरसेविका रजनीताई मिरकुटे, वरिष्ठ समाजसेवी राजाभाऊ पातकर, पत्रकार प्रदीप गुप्ता,अरविंद त्रिपाठी,कलीम शेख,बालकृष्ण मोरे,महादेव पंजाबी के अलावा शहर के कई नामचीन डाक्टर मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट