
नकली पुलिस बनकर ठग लिये 90 हजार रुपये की चैन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 12, 2021
- 469 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के ताडाली गांव के समीप ठाकरा पाडा, पाइप लाइन रोड़ से जा रहे एक ऐक्टिवा स्कूटर सवार अधेड़ व्यक्ति के साथ स्पेशल पुलिस बताकर चार लोगों ने पहले उसके गले से 90 हजार रुपये कीमत की सोने की चैन उतरवा लिया फिर हाथ की सफाई से चैन चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। इस ठगी में शिकार व्यक्ति ने चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है पुलिस ने भादंवि के कलम 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोवे, सरवली गांव निवासी हरीदास नारायण भामरे (62) गुरुवार सुबह 11 बजे के दरमियान अपनी लड़की से मिलने के लिए ताडाली गांव जा रहे थे। जैसे न्यु ताडाली, श्मशान भूमि के पास पहुंचे वैसे ही दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ और उन्हें रोककर कहा कि "तुम्हारा हेलमेट कहां है हम स्पेशल पुलिस वाले है तुम इतना सोना पहनकर किधर घूमता है इसे निकालकर डिग्गी में रखो.आगे लूटमार होती है." इसी दरम्यान एक और मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ गये.उन्होंने उनके गले से सोने की चैन निकालकर कागज में लपेटकर वहां पर पहले से मौजूद मोटरसाइकिल सवार को दे दिया. इसके बाद वहाँ पर उपस्थित दोनों व्यक्तियों ने कागज में लपेटा गया सोने की दो चैन को उनकी स्कूटर की डिग्गी में रखकर हाथ की सफाई से चोरी कर फरार हो गये.अपने आपको ठगा महसूस होने पर उन्होंने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेख कर रहे है।
रिपोर्टर