डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार

पचोर ।। थाना प्रभारी पचोर एवं उनकी टीम ने सजकता एवं तत्परता से एक बड़ी घटना को टालने मे सफलता प्राप्ता की साथ ही सिसौदिया पेट्रोल पंप मे डकैती की योजना बनाते हुये हथियारों से लैस 06 बदमाशो को मय सफारी कार के साथ गिरफतार कर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 13.03.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बोडा रोड पर निर्माणाधीन सुनसान मकान मे कुछ बदमाश एक काले रंग की सफारी कार से आकर हथियार लैस होकर छिपकर बैठे है जो कोई बडी बारदात लूट , डकैती जैसी घटना को अंजाम दे सकते है। सूचना पर निरीक्षक डी.पी. लोहिया के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये पचोर पुलिस ने सभी बदमाशो को गिरफ्त में ले लिया है, आरोपी जितेन्द्र कुमार सूरी, सुनील कुमार सूरी, हमरेन्द्र नायक, शिवशंकर कुमार सूरी, राजू कुमार सूरी तथा अबोध यादव सर्व निवासी जिला सीतामढी बिहार को मय हथियार एक तलवार, चार लोहे की छुरी, एक लोहे की रॉड एवं बाहन क्रमांक UP14 BU 2222 हथियार एवं बाहन कीमती करीबन 5 लाख रूपये जप्त किया जाकर गिरफतार किया गया है। 

आरोपियों के विरुद्ध थाना पचोर में अपराध क्रमांक 113/21 धारा 399, 402 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डी.पी. लोहिया, सउनि पी.एल. ठाकरे ,प्रआर 35 विजय शर्मा, आरक्षक 189 अरविंद गोयल, आरक्षक 715 राजकिशोर, आरक्षक 846 राजीव गुर्जर, आरक्षक 144 राजेश कुश्वाह, आरक्षक 844 सोनू अहिरवार, आरक्षक 840 राजवीरसिह, का विशेष योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट