मातृत्व उपहार किट वितरण

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा संचालित प्रखण्ड के सभी दस पंचायतों के प्रखण्ड गर्भधारण महिलाओं को मातृ उपहार किट वितरित किया गया। जिसमें सेनिटाइजर, साबुन, मास्क, टॉवेल आदि शामिल है। सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि प्रखण्ड में कुल 176 लाभुकों के बीच किट वितरण करना है। जिसमें बुधवार को 15 लाभुकों को किट वितरित किया गया। शेष 161 लोगों को गुरुवार को किट वितरित किया जाएगा। वितरण कार्य में एलएस गुड़िया, शारदा, सरिता भी शामिल रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट