
मोटरसाइकिल - कार की भिड़ंत में दोनों युवक गंभीर रूप से जखमी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2018
- 430 views
भिवंडी शहर। तेजगति से आने वाले कार तथा मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर हो गई, इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक व साथी दोनों युवक गंभीर रूप से जखमी होने की घटना मुंबई नाशिक महामार्ग पर माणकोली उड्डाण पुल पर घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश पांडुरंग चोरघे (३४) व प्रितम हनुमान भोईर (२२ निवासी .दोनों सरवली पाडा ) सडक दुर्घटना में गंभीर जखमी युवकों के नाम हैं।उक्त दोनों युवक ठाणे स्थित बहन की दवाईयां लाने के लिए गए हुए थे जो वापस घर आ रहे थे जैसे ही माणकोली उड्डाण पुल पर पहुंचे कि अचानक सामने से तेजगति से आने वाली कार चालक सलमान हुसेन शाह ( २४ निवासी .गुलजार नगर ) की कार ने जोरदार टक्कर मार दी।इस सडक दुर्घटना में नरेश एवं प्रितम यह दोनों गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं जिन्हें जखमी अवस्था में उपचार के लिए ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उक्त सडक दुर्घटना का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर