घर से लापता व्यक्ति की गेहूं के कटे खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 18, 2021
- 1887 views
तलेन ।। मामला है तलेन के अहिरवार मोहल्ले का युवक राजेंश पिता जगदीश अहिरवार उम्र 29 वर्ष ,वार्ड 9 निवासी जो 17 मार्च बुधवार शाम 7 बजे से परिवार के अनुसार घर से लापता था जिसका शव नगर से 1 किलोमीटर दूर स्व. रमेश भिलाला के खेत मे मृत अवस्था मे मिला। जिसकी सूचना तलेन थाने पर लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम राजगढ़ ने मोके पर पहुँच कर निरीक्षण कर बारीकी से जांच की ।मृतक के शव को पी एम के लिये बोड़ा भेजा गया ।
थाने को सूचना मिली की आकखेड़ी के पास गेंहू कटे हुए खेत मे एक व्यक्ति बॉडी पड़ी है जहाँ मोके पर पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची मृतक राजेश खेत में औंधे मुंह पड़ा हुआ था टीम द्वारा घटना स्थल का निरक्षण किया गया है। मृतक के शव को पीएम के लिए बोडा भेजा गया है। पी एम के बाद पता चलेगा मृत्यु कैसे हुई।
रिपोर्टर