
कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता तुफैल फारूकी शिवसेना में शामिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2021
- 772 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके कर्मठ नेता व पूर्व अल्पसंख्यक समाज भिवंडी शहर अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ कर सैकड़ों समर्थको के साथ शिवसेना में शामिल हो गये। बतादे कि तुफैल फारुकी पूर्व में भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी में अल्पसंख्यक समाज के शहर अध्यक्ष पद पर कई वर्षो तक काम कर चुके है वही पर शहर में एक वरिष्ठ समाजसेवी के नाम से पहचाने जाते है.गत दिनों खडूपाडा स्थित अलमतू हाल के एक कार्यक्रम के दरमियान शिवसेना पार्टी के पूर्व विधायक रुपेश लक्ष्मण म्हात्रे (दादा) के अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना पार्टी में शामिल हो गये.इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, ठाणे जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष असलम कुरैशी, शिवसेना नेता अरुण पाटिल, रघुनाथ बालंज,नईम अंसारी,तारिक काजी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर