1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आशीष भंडारी हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाई पुलिस

राजगढ़ /नरसिंहगढ़ ।। आए दिन देखा जा रहा है की जिला पुलिस सोशल मीडिया के जरिए दिनभर अपनी सफलता की कहानियां लोगों तक पहुंचाती रही है किंतु अफसोस है कि नगर के मध्य में दिनदहाड़े हुए आशीष भंडारी के हत्याकांड की कड़ी आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। और ना ही इस हत्याकांड से संबंधित कोई भी सुराग खोज पाई है,,,

 बता दें कि दिनांक 21 मार्च 2020 नरसिंहगढ़ के युवा मिलनसार लोकप्रिय सर्राफा व्यापारी आशीष भंडारी की स्थानीय *डॉक्टर शिवजी चौक* *बड़ा बाजार* में सरेआम लोगों की भीड़ भाड़ के बीच खुलेआम मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने कट्टे से फायर कर के हत्या कर दी और हत्या करने के बाद हवा में बंदूके लहराते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कातिल हत्यारों की फोटो भी पुलिस ने प्राप्त की थी जो आज तक पुलिस के पास सुरक्षित मौजूद है। आस-पास मौजूद चश्मदीदों के बयान वगैरा भी लिए किंतु नतीजा जांच का शून्य ही रहा।

22 मार्च 2020 को भारत बंद का आह्वान था 24 मार्च को सारे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया, इन सब के बीच में आशीष के हत्याकांड में चुप्पी सी छा गई,,,,

 आज उस होनहार युवा को नगर उसकी बरसी पर याद कर रहा है,,,

कहने को तो राज्य पुलिस मुख्यालय में साइबर सेल है फोटो जांचने के विशाल कैमरे और संसाधन भी उपयुक्त हैं, फॉरेंसिक जांच के साधन भी मौजूद है। नगर वासियों का कहना है कि यहां के फोटोस की सघनता से जांच क्यों नहीं की गई पुलिस *हत्याकांड के कारण तक भी नहीं पहुंच पाई है,* जिससे जन आक्रोश चरम सीमा पर है। स्थानीय सामाजिक संगठन युवा मंडलों व्यापारी वर्ग तथा नागरिकों ने इस घटना को 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हत्यारों तक पुलिस की जांच ना होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को पत्र लिखने के अभियान की शुरुआत की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट