हार्वेस्टप्लस संस्थान के पदाधिकारियों ने किया जिंक युक्त गेहूं के उत्पादन प्रक्षेत्रों का निरीक्षण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 22, 2021
- 340 views
सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
रामगढ़, कैमूर ।। रामगढ़ प्रखंड के कलानी,उपाध्याय सागर एवम गोराडीह में हार्वेस्टप्लस संस्थान के द्वारा बायोफोर्टिफिकेशन माध्यम से उत्पादित जिंक युक्त गेहूं के बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। बुवाई के समय संस्थान ने किसानों को निःशुल्क गेंहू बीज का वितरण किया था जिसका निरीक्षण के लिए संस्थान की टीम किसानों के खेतों तक पहुची और गेहूं के फसल का निरीक्षण किया । प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिंक युक्त गेहूं की प्रजाति BHU 25 एवम BHU 31 का बीज उत्पादन कैमूर जिले में किया जा रहा है। इन प्रजातियों में साधारण गेहूं के मुकाबले जिंक की मात्रा अधिक है जो बच्चों एवम महिलाओं में कुपोषण जनित बीमारियों से बचाव करती है। प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि आज दैनिक जीवन मे बढ़ रही बीमारियों के प्रकोप से हो रहे नुकसान से बचाव के लिए जिंक युक्त गेंहू का उत्पादन आवश्यक हो गया है। निरीक्षण में भारतीय लोक विकास एवम सोध संस्थान के सचिव अभय तिवारी जी, हार्वेस्टप्लस संस्थान के रोहित रंजन एवम टी एन पाण्डेय , कालानी के किसान अविनाश उपाध्याय, समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा और प्रमोद उपाध्याय उपस्थित थे।
रिपोर्टर