
भिवंडी के सात भंगार गोदाम जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2021
- 434 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के फातिमा नगर में मंगलवार देर शाम आगजनी की घटना घटित हुई है जिसमें सात भंगार गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गयी.इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किन्तु गोदाम मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चविन्द्रा परिसर के फातमा नगर में भंगार, नल्ली पुठा के कई गोदाम है.मंगलवार शाम चार बजे के दरमियान अचानक एक गोदाम में आग लग गयी. देखते देखते आग ने कई गोदामों को अपने चपेट में ले लिया। किन्तु आश्चर्यजनक बात है कि इन गोदामों में आग बुझाने के लिए किसी प्रकार का साधन उपलब्ध नहीं था जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा के अग्निशमन दल की गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया.आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. भंगार गोदाम होने के कारण आग की लपटे दूर से देखी जा सकती थी.वही पर पूरे परिसर में कई घंटे तक धुआँ फैला रहा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
रिपोर्टर