
भिवंडी में कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव बढ़ने से आयुक्त ने बुलाई आपातकालीन बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2021
- 462 views
सभी धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों के बढ़ती संख्या को देखते हुए आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने एक बार पुनः सभी धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियो के साथ आपात बैठक की है.जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का दूसरी लहर आने की आशंका है जिसे देखते हुए सभी धार्मिक संस्थानों को पुनः एक बार आगे आने की आवश्यकता है. पहले की भांति एक बार फिर सभी धर्म गुरुओं को नागरिकों से आह्वान करना चाहिए कि शासन द्वारा जारी नियम कानून का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा फिर लाॅक डाउन जैसे कठिन नियम लागू होगे। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के बारे में नागरिकों को जागृत करें.किसी प्रकार की अफवाह ना फैलने दें। मोहल्ला क्लीनिक पर उन्होंने विशेष बल दिया. जगह जगह पुनः मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए सामाजिक संस्थानों को आगे आना चाहिए.जिसमें मनपा प्रशासन मदद करेंगी.इसके साथ ही भिवंडी मनपा प्रशासन संक्रमण को देखते हुए आपातकालीन व्यवस्था तैयार कर रखी हुई है.अस्पतालों को सुसज्जित करना शुरू कर दिया है वही पर एंबुलेंस सेवा को सतर्क रहने के लिए आदेश दिया है।
भिवंडी मनपा आयुक्त ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी अस्पताल सभी रोगों के उपचार हेतु खुला रखा गया. धोबी तालाब स्टेडियम स्थित खुदा बक्श हाल केन्द्र व कामतघर स्थित वाराला कोविड केन्द्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का उपचार शुरू किया गया है.इसके साथ ही मनपा प्रशासन के पास कोव्हिड जांच लैब है.जिसमें दररोज तीन से चार सौ मरीज़ों तक की जांच हो सकती है.वही पर कुछ प्राइवेट अस्पतालों को कोव्हिड संक्रमित मरीज़ों के उपचार हेतु मान्यता दी गयी है।
इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि नागरिक सोसल डिस्टेसिंग का पालन करें. भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से बचें, सेनेटाइजर तथा हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें। शादी विवाह, धार्मिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जाने से परहेज करें क्योंकि इन जगहों पर ज्यादा संक्रमण फैलने की संभावना होती है. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, मुख्य वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी कारभारी खरात, जागतिक आरोग्य संघटना के भिवंडी समन्वयक डॉ.किशोर चव्हाण, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी वर्षा बारोड, डॉ.मनीषा पाटिल फडके, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पळसुले, मौलाना मुफ्ती मोहमद हुसेन काझी, विठ्ठल मंदिर विश्वस्त दिनेश शेटे, मौलाना फैयाज काझी, मौलाना साजिद काझी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के सेविका, गणपती मंदिर ब्राह्मण अली के मनोज कुंटे,भिमेश्वर मंदिर के शेखर कोपरकर, रामेश्वर मंदिर कर भूषण रोकडे, प्रभू इस्कॉन के सचित दास , भारतीय बौद्ध महासंघ के सोमित्र कांबले, बालाजी कांबले, तेलगू समाज प्रतिनिधि राजू गाजेंगी , ख्रिस्ती समाज प्रतिनिधि अजित थोरात, राधास्वामी सत्संग परिवार के प्रतिनिधि गोपालसिंह ठाकूर आदि भारी संख्या में धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर