
आगामी त्योहारों को लेकर भिवंडी पुलिस सजग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 25, 2021
- 594 views
सभी त्योहार घर पर सादगी तरीके से मनाएं - भिवंडी पुलिस
भिवंडी।। आगामी कुछ दिनों में होली, शब ए बारात, शिव जयंती जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों का आगमन हो रहा है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस सजग है। कोरोना नामक वैश्विक महामारी का प्रसार ना बढ़े, इसके लिए शासन ने विभिन्न उपाय योजना तथा गाइड लाइन जारी किया है। जिसकी जानकारी देने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी धार्मिक संस्थानों के अध्यक्ष, पदाधिकारियो की एक विशेष बैठक पुलिस संकुल में बुलाई। इस बैठक में सभी धार्मिक संस्थानों के ट्रस्टी, मौलाना, पुजारी व शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी आने वाले होली, शब ए बारात और शिव जयंती जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को सादगी तरीके से मनाऐ, भीड़ एकत्रित ना करें और भीड़ में ना जायें। घर पर ही रहकर त्योहार मनाऐ.सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क पहने, सिनेटाईजर व साबुन का इस्तेमाल करें। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। जिसके कारण कोरोना संक्रमण का चैंन तोड़ा जा सकें। शब ए बारात निमित्त होने वाले कार्यक्रम को ऑनलाईन, व्हाट्सएप ,फेसबुक, केबल नेटवर्क आदि द्वारा प्रसारित करें। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व व पश्चिम विभाग, सभी पुलिस थानो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, भिवंडी मनपा के अधिकारी तथा टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी और सभी संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना नियमों का पालन किया गया था।
रिपोर्टर