होली उत्सव के लिए मनपा प्रशासन ने जारी किया गाइड लाइन

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए भिवंडी मनपा प्रशासन ने नागरिकों के लिए नई गाइड लाइन जारी किया है। इसके साथ मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने पाँचों प्रभाग के सहायक आयुक्तों तथा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है नियम कानून का पालन नहीं करने तथा विरोध करने वालों पर नियमानुसार कारवाई की जायें।

बतादें कि आगामी 29 मार्च को होली है किन्तु शहर में 25 मार्च को 60 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7305 पर पहुँच चुका है वही पर इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 354 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मिलने के कारण दूसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आगामी कुछ दिनों में होली, शब - ए - बारात, शिव जयंती जैसे महत्वपूर्ण उत्सवों का आगमन होने वाला है। जिसके कारण एक शहर को कोरोना अपने चपेट में एक बार पुनः ले सकता है जिसे देखते हुए मनपा प्रशासन मे होली उत्सव पर गाइड लाइन जारी किया है।

मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि होली व होलिका दहन पर किसी प्रकार से भीड़ भाड़ ना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए उत्सव‌ को मनाया जायें। होलीका दहन कार्यक्रम के दरमियान वायु प्रदूषण पर भी ध्यान देना होगा । रंग पंचमी के दिन विभिन्न रंगो का इस्तेमाल होता रहा है इस अवसर पर नैसर्गिक र‌गों का इस्तेमाल करें। उत्सव के दरमियान किसी प्रकार के धार्मिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गयी है।  शासन द्वारा जारी नियमावली का पालन करें। "मेरा परिवार मेरी जवाबदारी"  मुहिम के अंर्तगत उत्सव को अपने घर पर ही मनाने का प्रयास करें। नियम नहीं पालन करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पाँचों सहायक आयुक्तों सहित पुलिस प्रशासन को आदेश जारी किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट