ठाणे जिला कांग्रेस युवा नेता दयानंद चोरघे ने विविध समस्याओं का समाधान हेतु महसूल मंत्री से की भेंट।

भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य के महसुल मंत्री बालासाहेब थोरात से कांग्रेस पार्टी ठाणे जिला ग्रामीण पूर्व जिलाध्यक्ष तथा युवा नेता दयानंद चोरघे व युवा कार्यकर्ता विरेन चोरघे ने गुरुवार को सदिच्छा भेंट देकर जिला की विविध समस्याओं पर चर्चा करके ग्रामीण भाग के रास्ते ,पानी की किल्लत ,कोरोना पर उपाय योजना आदि समस्याओं का समाधान करने के लिए शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाए इस प्रकार की मांग की है।एक समय था जब ठाणे जिला कांग्रेस के लिए बालेकिल्ला के रूप में जाना जाता था। परंतु पूर्व कुछ वर्षों में जिला में  कांग्रेस का प्रभाव में कमी आई है जिस कारण कांग्रेस के वरिष्ठ स्तर पर नागरी संपर्क बढाकर विकास कामों को प्राथमिकता देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए ,इस प्रकार का मत कांग्रेस नेता दयानंद चोरघे ने व्यक्त किया है.जिसे गंभीरता से लेते हुए महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि ठाणे जिला के विविध विकास कामों के विषय पर मंत्रीमंडल की बैठक में चर्चा करके नागरी समस्याओं का समाधान करने के लिए निश्चित रूप से विशेष प्रयत्न किया जाएगा ,इस प्रकार का आश्वासन मंत्री बालासाहेब थोरात ने दिया है। उक्त प्रकार की जानकारी कांग्रेस युवा नेता दयानंद चोरघे ने दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट