बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

तलेन ।। नगर के  टेंपल बैडमिंटन ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार  को हुआ।  डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के पश्चात हुआ। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में, अतिथि के रूप में, सामाजिक कार्यकर्ता ,जगदीश यादव रिटायर शिक्षक,  अवध  नारायण उपाध्याय, राजकुमार यादव,, महेंद्र कुंभकार उपस्थित थे। इन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का पुष्पमाला से स्वागत  व सम्मान किया गया इस  बैडमिंटन प्रतियोगिता में बोडा के, मुकेश पाटीदार ,विनोद पाटीदार विजेता रहे। 

अंत में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर, अवधेश यादव, प्रवीण जैन, डॉक्टर सच्चिदानंद महेश्वरी,   सतीश यादव, श्याम वात्ररै ,आनंद  डांगरा, हर्ष अग्रवाल, वरुण रघुवंशी, बादल यादव ,भावेश अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, हेमंत शर्मा, पवन यादव लखन नाथ , धर्मेंद्र पुष्पद, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव द्वारा किया गया। आभार टेंपल बैडमिंटन ग्रुप के  अध्यक्ष कपिल सकवाय  द्वारा व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट