दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक कि मौत,दूसरे की स्थिति नाजुक

रामगढ़ कैमूर से संवाददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट


रामगढ़ कैमू ।। रामगढ़ थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में दो बाइक सवार आपस मे टकरा गए जिसमें एक सवार की मौत मौके पर हो गई ,जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बताई गई।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार एवं ग्रामीण मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम सिझुआ के अरविंद उपाध्याय उम्र लगभग  35 वर्ष  रामगढ़ से अपने गाँव सिझुआ जा रहे थे, उनकी बाइक  ग्राम किशुनपुरा शिव मंदिर के समीप महुआरी से आ रहे  अशोक सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष की बाइक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में मौके पर अरविंद उपाध्याय ने दम तोड़ दिया और अशोक सिंह की स्थिति नाजुक बताई गई,मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में दोनो को रेफरल अस्पताल रामगढ लाया जहां चिकित्सकों ने अरविंद उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया और अशोक सिंह को वाराणसी रेफर कर दिया । 

खबर लिखे जाने तक रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था एवम जिंदगी और मौत से जूझ रहे महुआरी के अशोक सिंह को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया था।त

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट