
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना छात्रावास में आग.74 विद्यार्थी बाल - बाल बचें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2021
- 542 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के सोनाले ग्रामपंचायत सीमांतर्गगत वालशिंद गांव में स्थित अरहम लॉजिस्टिक कॉम्प्लेक्सम के एक इमारत में बना ईडीयु लाईट संस्था के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य केंद्र छात्रावास में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग का धुआँ पूरे इमारत में फैल गया.छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों ने आग से बचने के लिए इमारत के छत का सहारा लिया.आग का धुआँ इतना भयानक था कि विद्यार्थियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.आग लगने तथा विद्यार्थियों की आग में फंसे होने की सूचना भिवंडी अग्निशमन दल को प्राप्त हुई.जिसके कारण घटना स्थल पर समय पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने सबसे पहले आग के धुआँ में फंसे 74 विद्यार्थियों को इमारत के बाहर निकाला.इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
बतादें की इस छात्रावास में कुल 74 विद्यार्थी रहते थे.जिसमें 30 लड़कियां का समावेश था. सभी विद्यार्थी छात्रावास में रहकर काॅल सेंटर एक्जीक्यूटिव व डाटा एंट्री के लिए तीन महिने का प्रशिक्षण ले रहे थे। उक्त आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। किन्तु आग लगने के कारण विद्यार्थियों के कपड़े व किताबें जल कर राख हो गयी है.जिसके कारण उनका भारी नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी (पूर्व विधानसभा) के शिवसेना पार्टी के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने दौरा किया तथा विद्यार्थियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। वही पर ओम साई प्रतिष्ठान के यशवंत सोरे व देवा ग्रुप के तानाजी मोरे ने विद्यार्थियों के रहने तथा भोजन की व्यवस्था की है।
रिपोर्टर