वार्ड में पानी की समस्या से परेशान नगरसेवक ने किया अनोखा आन्दोलन, मनपा मुख्यालय के दीवारों पर स्पें पेंट से "पानी दो" लिखकर जताया विरोध

भिवंडी।। भिवंडी मुख्यालय के पास स्थित वार्ड क्रमांक 05 कई माह से पानी की समस्या से जूझ रहा है। पानी की समस्या को‌ लेकर स्थानीय नगरसेवक व सभापति फराज बहाउद्दीन उर्फ बाबा ने मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया व जलापूर्ति विभाग के अधिकारी एल. पी.गायकवाड़ को पत्र व्यवहार कर अवगत करवाया है.किन्तु नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं व उनकी समस्याओं को सदैव अनदेखा करने वाली भिवंडी मनपा प्रशासन के भष्ट्र अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.जिसके कारण नगरसेवक व सभापति फराज बहाउद्दीन उर्फ बाबा ने मनपा मुख्यालय के दीवारों पर स्पे पेंट से"पानी दो" लिखकर अपना विरोध जताया है।

बतादें कि वार्ड क्रमांक 05 में पानी की सप्लाई दो बार की जाती है। पहली पाली में सुबह साढ़े तीन बजे भोर में इस्लामपुर, जैतूनपुरा,कसाई वाडा,रामेश्वर मंदिर परिसर में पानी आता है.जिसके इंतजार में नागरिकों को रात भर जागना पड़ता है.वही पर दूसरी पाली में दोपहर साढ़े तीन बजे के दरम्यान चांद तारा मस्जिद, म्हाडा कालोनी, तीन बत्ती, फुडविन, निजामपुरा, अंसारी रोड़, जब्बार होटल परिसर में पानी आता है.पानी आने की समय का बदलाव को लेकर नगरसेवक फराज बाबा ने जलापूर्ति अधिकारियों से मांग किया था.किन्तु अधिकारियों द्वारा पानी सप्लाई के समय में टालमटोल किया गया.जिससे नाराज़ होकर फराज बाबा ने मनपा मुख्यालय के दीवारों पर स्पे पेंट से "पानी दो" लिख कर तीव्र विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने मनपा प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि पानी के समय में बदलाव नहीं हुआ तो आगे भी तीव्र आंदोलन करूगा। जिसका पूरा जिम्मेदारी जलापूर्ति विभाग के अधिकारी होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट