पूर्व उप महापौर डाॅ.नूरूद्दीन अंसारी का पुनः कांग्रेस में वापसी.प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वागत

भिवंडी।। भिवंडी कांग्रेस पार्टी दिनोंदिन पुनः अपने कार्यकर्ताओं को‌ जोड़ने तथा उनकी वापसी करवाया कर ग्रामीण तथा शहर में मजबूत होती दिख रही है.बतादें कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के ठाणे जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष दयानन्द चोरघे ने पार्टी व पद को छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लिया था जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गयी थी.किन्तु मात्र कुछ ही दिनों में भाजपा से मोहभंग होने पर पुनः कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। इसी क्रम में भिवंडी मनपा में कांग्रेस पार्टी से उप महापौर पद रह चुके डाॅ. नुरुद्दीन अंसारी भी सपा में शामिल हुए थे वही पर सपा से ही नगरसेवक , विधायक तथा सांसद के लिए चुनाव में उम्मीदवारी भी की.किन्तु कांग्रेस की बागडोर पूर्व विधायक रसीद ताहिर मोमिन के हाथों में जाने के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर कांग्रेस पार्टी में पुनः शामिल हो गये. वही पर प्रदेश अध्यक्ष का डाॅ. नुरुद्दीन अंसारी ने भव्य स्वागत किया। परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी अब सबसे मजबूत पार्टी बन गई है इस प्रकार की चर्चा भिवंडी के राजनीतिक गलियारे में शुरू है।

बतादे कि गत दिनों भिवंडी कांग्रेस पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय का नूतनीकरण व कल्याण नाका स्थित स्व राजीव गांधी चौक के नूतनीकरण का उदघाटन करने के लिए आए प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले  व प्रदेश कार्याध्यक्ष आरिफ नसीम खान तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी का आगमन हुआ था. भिवंडी शहर प्रभारी शहर अध्यक्ष रशीद ताहिर मोमिन, प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी ,प्रदेश सचिव प्रदीप राका ,पूर्व महापौर जावेद दलवी,पूर्व उप महापौर डॉ नूरूद्दीन अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया था। इस अवसर 

पर प्रदेश अध्यक्ष ने डाॅ. नुरुद्दीन अंसारी को ‌माला पहनाकर स्वागत किया.और इन्हें उज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी ।  इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी पुनः अपने किले को फतह करने में सफल होगी इसलिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी मतभेद को भुलाकर एकसाथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें.उल्लेखनीय है कि डाॅ नूरूद्दीन अंसारी जन्म से कांग्रेसी हैं इनके पिता श्री निजामुद्दीन सिराजुद्दीन अंसारी पूर्व में 10 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहकर पार्टी को मजबूत बनाए रखा और भिवंडी से सासंंद, विधायक तथा मनपा का नगराध्यक्ष भी बनाने में सक्षम साबित हुए इन्ही के सुपुत्र डाॅ नूरूद्दीन अंसारी जो एक प्रसिद्ध डाॅक्टर हैं और सिराज अस्पताल के निदेशक हैं जहां यह निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद मरीजों की सेवा सहायता भी करते है.उक्त अवसर पर डाॅ नूरूद्दीन अंसारी ने अपने शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया है कि जिस प्रकार से हमारे नेता प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले जी प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने शीर्ष नेताओं को विश्वास दिलाते हुए घोषणा की थी कि महाराष्ट्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब एक नंबर की पार्टी बनकर उभरेगी उसी प्रकार मैं भी अपने शीर्ष नेताओं को विश्वास दिलाता हूं कि प्ररदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में अब भिवंडी में भी कांग्रेस पार्टी एक नंबर की पार्टी बन कर उभरेगी.उक्त अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश टावरे ,ठाणे जिला के वरिष्ठ युवा नेता दयानंद चोरघे ,तुकाराम बाबु चौधरी ,नगरसेवक मुख्तार  खान ,सिराज ताहिर मोमिन, रिषिका राका,परवेज मोमिन,शकील पापा,फराज बहाउद्दीन बाबा, साफ मोमिन सहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट