भिवंडी मनपा मुख्यालय का प्रवेश द्वार आम जनता के लिए अनिश्चितकालीन तक बंद

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगाकर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि होने तथा प्रत्येक दिन मरीज़ों की मृत्यु होने से भयभीत मनपा प्रशासन ने कर वसूली की मुददत समाप्त होने के तुरन्त बाद मनपा मुख्यालय का प्रवेश द्वार आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने सुरक्षा अधिकारी को सख्त आदेश देते हुए फरमान जारी किया है कि किसी भी नागरिक को मनपा मुख्यालय में प्रवेश नहीं होने दिया जाये. कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की पूर्ण संभावना है.कर्मचारियों की सुरक्षा तथा कोरोना प्रसार को रोकने हेतु इस प्रकार का कठोर निर्णय लिया गया है.हालाँकि शासन द्वारा जारी आदेश के बाद आयुक्त आशिया ने मनपा स्तर पर सुरक्षा हेतु इस प्रकार का फैसला लिया है।

मनपा आयुक्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नागरिकों को आह्वान किया है कि राज्य में कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है जिसके कारण कोरोना वायरस और विकराल रूप धारण कर सकता है जिससे देखते हुए शासन ने समय समय पर नयें नयें‌ प्रतिबंधात्मक नियम कानून लगाया है फिर भी वायरस का संक्रमण फैल रहा है.इसे रोकने के लिए और प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है.शासन ने 27 मार्च 2021 को कोरोना प्रसार रोकने के लिए महनगर पालिका स्तर पर प्रतिबंध लगाने के लिए हुकुम जारी किया है। इसके तहत ही मनपा मुख्यालय में भीड़ एकत्रित ना हो इसलिए नागरिकों को मुख्यालय में प्रवेश से वर्जित किया जा रहा है.इसके साथ ही नागरिक अपनी शिकायतें ई - मेल द्वारा दर्ज करवा सकते है.उनकी शिकायतो का निपटारा प्रभाग अधिकारी, नियंत्रण अधिकारी को तत्काल करने के लिए निर्देश दिया है वही शिकायतकर्ता की शिकायतों का जबाब सात दिन के भीतर देने के लिए आदेश दिया है इसके लिए सभी प्रभाग अधिकरी व नियंत्रण अधिकारियों का मोबाइल नंबर, ई - मेल आईडी जारी किया गया है. पदाधिकारी व नियंत्रण अधिकारी जरूरी होने पर ही बैठक आयोजित करें. बैठक के दरम्यान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश व सूचना का पालन नागरिकों से करवाऐ। आदेश व सूचना का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों ,संस्थाओं के खिलाफ संक्रामक रोग अधिनियम 1897,  आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 188 के तहत कारवाई करें। इसके साथ ही नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिक को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, साबुन से हाथ धोना, भीड़ भाड़ जगहों पर ना जाकर कोरोना वायरस रोकने में मनपा प्रशासन का सहयोग करें.मनपा आयुक्त ने एक परिपत्र जारी कर इस प्रकार का आदेश जारी किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट