
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 15,813
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2021
- 1168 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण शासन, प्रशासन व भिवंडी पुलिस ने नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.वही पर कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू किया है इसके साथ ही मनपा प्रशासन भी कठोर नियम लागू किये है.मास्क नहीं लगाने पर दंड का प्रावधान किया गया है।
◾भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित मरीज़ :
◾भिवंडी शहर
03 अप्रेल 2021
आज --- 141
कुल मरीज़ -- 7,989
ठीक हुए --- 6,914
कुल मृत्यु ---- 361
उपचार. ----- 714
आज डिस्चार्ज --- 52
आज मृत्यु -- 00
-------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
03 अप्रेल 2021
आज --- 65
कुल मरीज़ -- 7,824
ठीक हुए --- 7,161
कुल मृत्यु ---- 238
उपचार. ----- 425
आज डिस्चार्ज --- 01
आज मृत्यु - -- 02
( 1-पडघा, 1- खारबांव )
.-------------------------------
जनहित में जारी :
1) कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
2) हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
3) चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें।
4) छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
5) उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
6) लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें. मास्क जरूर पहनें।
7) अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
8) दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।
10) गुनगुने पानी पीने की आदत डालें।
11) अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें।
रिपोर्टर