भिवंडी शहर के होटलों में भोजन पार्सल मिलने की सुविधा शुरू की जाए -- राकांपा वाहतूक संघटना

भिवंडी।। भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य शहर है जिसके कारण शहर में दूसरे राज्यों से रात दिन लोगों का आवागमन बना रहता है। किन्तु रात में 08 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू से  होटल, बिस्सी बंद हो जाती है.जिसके कारण दूसरे राज्यों से प्रवास कर आऐ मजदूरों को रात भर भूखे पेट सोना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए भिवंडी राकांपा वाहतूक संघटना के शहर अध्यक्ष खालिद इरफान खान ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान को लिखित निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि होटलों में मजदूरों व प्रवासियों के लिए पार्सल भोजन ले जाने के लिए छूट देनी चाहिए। जिसके कारण इन्हें रात में खाली पेट सोना ना पड़े।

गौरतलब है कि बढते कोरोना संक्रमण देखते हुए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए.राज्य तथा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रात 8 बजे के बाद सभी दुकानें व होटलों तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद करने के लिए आदेश जारी किया है.जो लोगों द्वारा नियमित रूप से पालन भी किया जा रहा है.
     
शहर मजदूर बाहुल्य होने के कारण देर रात आऐ प्रवासी मजदूरों को अपने परिवार के साथ भूखे पेट सोना पड़ता है यह एक गंभीर समस्या है इसका समाधान होना चाहिए.इस प्रकार की मांग राकांपा वाहतूक संघटना भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष खालिद इरफान खान ने भिवंडी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण को निवेदन पत्र देकर किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट