भिवंडी शहर महानगर पालिका के स्थायी समिति सभापति पद पर संजय लक्ष्मण म्हात्रे निर्विरोध विजयी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के स्थायी समिति सभापति पद पर हुए आज चुनाव में संजय लक्ष्‍मण म्हात्रे ने निर्विरोध विजय हासिल किये जाने से शिवसैनिकों में खुशी की लहर व्याप्त है.भिवंडी मनपा मुख्यालय के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में एक विशेष सभा के दरम्यान चुनाव का कार्यक्रम आयोजन किया गया था.उक्त सभा में स्थायी समिति सभापति पद के चुनाव पीठासीन अधिकारी ठाणे जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश नार्वेकर की उपस्थिति किया गया ।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड, सभी स्थायी समिति सदस्यों सहित प्रभारी नगरसचिव नितीन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे.सभापति चुनाव होने के बाद मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया ने नवनिर्वाचित सभापति संजय म्हात्रे को उज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ  पुषपगुच्छ देकर स्वागत किया.इसके साथ उपस्थित सभी स्थायी समिति सदस्यों ने भी संजय म्हात्रे का स्वागत किया.नवनिर्वाचित सभापति संजय म्हात्रे ने पूर्व सभापति हलीम अंसारी से स्थायी समिति पद का कार्यभार स्वीकार किया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट