लाॅक डाउन पुनः लागू होने पर MIM सख़्त उपजिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भिवंडी।। राज्य सरकार द्वारा 06 अप्रेल से 30 अप्रेल तक पुनः लाॅक डाउन की घोषणा के बाद भिवंडी के व्यापारियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है वही पर सरकार के इस फैसले से लोग अचंभित भी है. पिछले एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाॅक डाउन से व्यापारियों का संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ था.इसी दरम्यान दोबारा लाॅक डाउन की घोषणा के बाद व्यापारियों में अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है.भिवंडी MIM कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने व्यापारियों की समस्याओं को ‌लेकर भिवंडी उप जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि अगर कारखानों तथा कंपनियों में 100 से ज्यादा लोग एक साथ रहकर काम कर सकते हैं तो छोटे दुकानदार अपने एक दो आदमियों के साथ दुकान क्यों नहीं चला सकता है ? पिछले साल लगे लाॅक डाउन में सरकार ने स्कूल फीस माफी, बिजली बिल माफी व मुफ्त स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण कदम नहीं उठा पाई थी.जिसके कारण मजदूरों, छोटे दुकानदारों को अपने गाँव पलायन करना पड़ा था.इसके साथ भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लाॅक डाउन पर फैसला वापस नहीं‌ लिया गया तो भिवंडी AIMIM पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता 12 अप्रेल को प्रांत कार्यालय के सामने धरना आन्दोलन कर इस लाॅक डाउन का तीव्र विरोध करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट