मोबाइल के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की निर्मम हत्या।


भिवंडी शहर । भिवडी के पडघा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 

मायके जाने वाली  पत्नी को फोन करने के लिए बड़े भाई ने मोबाइल को छोटे भाई से वापस मांगने पर हुए विवाद के बाद आक्रोशित छोटे भाई द्वारा फावडे से सिर पर प्राणघातक हमला कर बड़े भाई की निर्मम हत्या करने की घटना  गुरुवार को सायंकाल घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बडे भाई दत्तात्रेय कालूराम पवार ( ३५ ) ने  छोटे भाई संतोष (३२)से मायके गई हुई पत्नी को फोन करने के लिए मोबाइल लिया था । परंतु काफी देर होने के बाद उक्त मोबाइल को संतोष ने वापस मांगा।उस समय मोबाइल वापस देने में दत्तात्रेय व संतोष इन दोनों भाइयों में नोकझोंक हो गई थी।इसी विवाद में आक्रोशित हुए संतोष ने घर में रखेे हुए फावडे को हाथ में लेकर इसी फावडे से दत्तात्रेय पर प्राणघातक हमला कर दिया।


उक्त हमले में सिर के पीछे भाग में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण दत्तात्रेय की घटनास्थल पर ही मृृत्यु हो गई।उक्त घटना की जानकारी महिला पुलिस पाटिल वैभवी विनोद पालवी ने पडघा पुलिस स्टेशन को दी थी जानकारी मिलते ही एपीआय राजीव पाटिल  हवालदार प्रकाश चव्हाण ,सुभाष पाजीर ,पुलिस निरीक्षक राजेश हरणे ,नरेश मोहिते ,गजानन देसले ,भरत शेगर,एएसआय राजेंद्र साबले आदि पुुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचकर मृतदेह का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए  स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया।इसके बाद इस हत्या के फरार आरोपी संतोष पवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया  जिसे न्ययायाल ने १७ सितंबर तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इस हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच एपीआय राजिव पाटिल कर रहे हैं।                      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट