
वेश्याओं के साथ मारपीट करने वाले चार मनचले युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 14, 2018
- 463 views
भिवंडी शहर।
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत हनुमान टेकडी क्षेत्र स्थित वेश्या बस्ती में गए चार युवकों ने तीन वेश्याओं को लातघूंसों व लकडी से मारपीट कर जखमी करने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू उर्फ जहीर असलम खान ,आसिक शौकत अली शेख ,अब्बास उस्मान अंसारी , शाहनवाज गुफरान खान ( सभी निवासी . नवीबस्ती ) यह चारों को वेश्याओं के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।यह चारों बीते कल सायंकाल वेश्या बस्ती में गए थे। बस्ती में रहने वाली रेखा कदम ,शेहनाज अंसारी व मुन्नी शेख यह तीनों मोबाइल पर गेम खेल रहे थी। उसी समय यह चारों पहुंचे और अभद्रता करने लगे जिस कारण विवाद हो गया और इन चारों ने लकडी व लातघूंसों से उनकी जमकर पिटाई की जिसमें वह तीनों जखमी हो गई हैं। उक्त मारपीट मामले में शहर पुलिस स्टेशन ने उक्त चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पुह.विजय भालेराव ने वेश्याओं के साथ मारपीट करने वाले चारों युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया
रिपोर्टर