राकांपा यूथ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 211 लोगों ने किया रक्तदान

भिवंडी।। कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के कारण मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढते जा रही है जिस कारण रक्त का अभाव भी बढते जा रहा है ,जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान मेें लेते हुए महाराष्ट्र शासन सहित राकांपा प्रमुख शरद पवार जी द्वारा प्रत्येक जिलें में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आह्वान किया गया है.जिसको सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में तथा राकांपा यूथ प्रदेशाध्यक्ष महबूब शेख के आदेशानुसार भिवंडी यूथ जिलाध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में व भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे के मार्गदर्शन में ब्लड फोर महाराष्ट्र अभियान के तहत सनोबर हॉल, बागे फिरदौस मस्जिद, वी पी नाका भिवंडी स्थित किया गया था.जहां ब्लड लाइन ठाणे व भिवंडी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए कुल 211 बोतल रक्त संकलन किया है और रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को कार्ड व प्रमाण पत्र  दिया गया.उक्त प्रकार की जानकारी यूथ अध्यक्ष आसिफ खान ने देते हुए बताया कि हम राकांपा प्रमुख शरद पवार जी की सेना के सिपाही हैं इसलिए प्रदेश को जब भी रक्त की आवश्यकता पडेगी हम लोग रक्तदान, महादान कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे.हमारा यही प्रयास रहेगा कि प्रदेश की जनता को रक्त के अभाव जैसी समस्या का सामना न करना पडे और लोग स्वस्थ्य व सुरक्षित जीवन यापन करें.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट