प्यार में पागल प्रेमी ने चाकू से काटे युवती के होंठ

भिवंडी।। एक तरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने चाकू से युवती का होंठ काटने की घटना भिवंडी के किदवई नगर में घटित हुई है। इस घटना में घायल युवती का उपचार मुंबई के केईएम अस्पताल में चल रहा है.वही पर शांतिनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार अब्दुल रहीम अंसारी (23) व शाहिद दोनो आरोपी किदवई नगर निवासी है। मुख्तार अंसारी उसी मोहल्ले में एक युवती से एक तरफा प्यार करता था.किन्तु इस प्यार का युवती ने सदैव विरोध करती आ रही थी.एक तरफा प्यार में पागल मुख्तार ने कई बार युवती को धमकी दी थी कि "तुम मेरी नहीं तो किसी की नहीं होगी, तुझे उस लायक मै छोड़ूंगा नहीं।"

पीड़ित युवती 9 अप्रेल को घर के काम से बाहर जा रही थी.इसी दरम्यान मुख्तार अंसारी व शाहिद ने उसे रास्ते में जबरन पकड़कर उसके मुंह से नकाब नोंच लिया.तथा मुख्तार ने चाकू से उसके चेहरे पर हमला कर दिया जिसमें उसका होंठ पर गंभीर चोटें आई है.पीड़ित युवती के परिजनों ने शुरुआत में उपचार के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.किन्तु हालत नाजुक होने के कारण उसे कलवा हॉस्पिटल हस्तांतरण कर दिया गया था कलवा हॉस्पिटल में होंठ की सर्जरी नहीं होने के कारण डाॅक्टरों ने केईएम अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को सलाह दी.जिसके फलस्वरूप परिजनों के पीड़ित युवती को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। 
     
 शांतिनगर पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.अपने खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये है.इस घटना की जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक सुप्रिया जाधव कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट