
चार-चार दूल्हों का बैंड बजाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, माॅ और मौसी को भी पुलिस ने दबोचा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2021
- 660 views
भिवंडी।। चार - चार दूल्हों से शादी कर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और उसकी माॅ सहित मौसी को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.लुटेरी दुल्हन अब तक कई लोगों के साथ विवाह कर ठगी कर चुकी है.शांतिनगर पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के भादंवड गांव में गरीब बन कर आयी मंगला देवरे व मौसी सुनिता संजय माहिरे ने आपसी सांठगांठ कर 30 मार्च को भादंवड गांव निवासी हरेश उत्तम पाटिल से रीना देवरे का विवाह करा दिया तथा विवाह में पूरा खर्च भी पाटिल परिवार से लिया। पाटिल परिवार के अनुसार विवाह तय होने के शुरुआत में 5 हजार रुपये लिया.इसके बाद विवाह के लिए सामान खरीदने के नाम पर 40 हजार रुपये लिया तथा 29 मार्च को हल्दी के दिन माॅ को कोरोना हुआ है.उपचार के नाम पर हरेश से 50 हजार रुपये बैंक खाता में ट्रांसफर करवा लिया.पाटिल परिवार युवती रीना देवरे को गरीब समझकर कुल 95 हजार रुपये की मदद की तथा विवाह के लिए जेवरात भी बनवाया।
शादी के कुछ दिनों बाद रीना देवरे का दूसरा विवाह उसके परिजनों ने धुलिया शहर में तय कर दिया था.रीना ने इसके लिए लड़के से 60 हजार रुपये भी एडवांस में ले लिया था.उसको दूसरी शादी करना था इसलिए बार बार माॅ की बीमारी का बहाना बनाकर मायके जाने के लिए कहती थी.हरेश भी ससुराल जाकर सास की तबियत को देखना चाहता था.किन्तु बार बार रीना उसे साथ चलने पर मना कर देती थी.जिसके कारण दोनों में रोज झगड़ा होना शुरू हो गया था.इसी दरम्यान हरेश को पत्नी रीना पर शंक होने लगा.जिसकी शिकायत उन्होंने मंगलवार को शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया।
शांतिनगर पुलिस ने हरेश की शिकायत पर रीना, उसकी माॅ मंगला देवरे तथा मौसी सुनिता माहिरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर लुटेरी दुल्हन तथा उसकी गैंग का खुलासा हुआ।
30 मार्च को भादंवड गांव निवासी हरेश उत्तम पाटिल से रीना का चौथा विवाह किया था इसके पूर्व रीना ने सूरत,मालेगांव और पूना में अलग अलग व्यक्तियों से विवाह कर रुपये व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो चुकी थी.पांचवा विवाह धूलिया में एक युवक के साथ तय हुआ था.शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया है जहां पर न्यायालय ने 16 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह लूटेरी दुल्हन गैंग और कितने लोगों के साथ छल किया है इसकी जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर