सभी गाइडलाइन व प्रोटोकाल का करें पालन - जिलाधिकारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 16, 2021
- 334 views
अयोध्या ।। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये जनसामान्य, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों सहित सभी से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में स्वतः संज्ञान लेकर कोरोना वैश्विक महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वे सभी गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन करें, जिन्हें भारत सरकार व प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन ने जारी किये है। उन्होंने कहा कि बचाव ही सबसे बड़ी दवा है। मास्क पहने, दो गज की दूरी बनाये, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मत जायें, हाथों को सेनेटाइज करते रहे। परिवार में बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बाहर न निकलने दें।
रिपोर्टर