
भिवंडी में मरम्मत के दरमियान पावरलूम कारखाना गिरा 03 की दबकर मौत तथा 03 घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2021
- 602 views
भिवंडी।। भिवंडी के कटाई ग्राम पंचायत देवानंद कंपाउंड तेलीचाल स्थित बंद पावरलूम कारखाना उस समय धराशायी हो गया जब मजदूरों द्वारा मरम्मत का काम शुरू किया गया था.इस घटना में कारखाना मरम्मत कर रहे तीन मजदूर की दबकर मृत्यु हो गयी है वही पर तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार कटाई गांव के देवानंद कंपाउंड स्थित एक बंद पावरलूम कारखाना का मरम्मत काम शुरु था इस काम में 10 मजदूर काम कर रहे थे.देर शाम कारखाने का पतरा उतारते समय पूरा पावरलूम कारखाना ताश के पत्ते की तरह अचानक धराशायी हो गया.मरम्मत काम में लगे मजदूर मनसुख भाई (45), राजू उर्फ रंछोड प्रजापति (50) और भगवान मामा (55) की दबकर मृत्यु हो गयी.वही पर मजदूर विश्वास गायकर (45), अनवर शेख (55),बाबू पारधी (40) गंभीर रूप से घायल हुए है घायलों का उपचार स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही इस घटना पर निजामपुरा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर