सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी सेवायें हुई ठप्प

कुमारगंज,अयोध्या ।। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर, खण्डासा, अमानीगंज व सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज में ओपीडी सेवायें बन्द कर दी गई हैं । अब मात्र आपातकालीन सेवायें ही चल रहीं हैं ।

चिकित्सकों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश आने के बाद ओपीडी सेवायें बन्द की गयी हैं । अस्पताल में भीड़ - भाड़ रोकने के लिए ओपीडी बंद हुई है । जबकि कोविड-19 जांच, कोविड टीकाकरण सहित अन्य जरूरी स्वास्थ सेवायें सुचारू रूप से चल रही हैं । वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट