पत्नी को जलाकर मारने का प्रयास करना पड़ा भारी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 19, 2021
- 811 views
राजगढ़ ।। महिलाओं के प्रति घटित गंभीर अपराधों के जल्द से जल्द निराकरण सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में अभियान चलाया हुए है। पीड़िता के पक्ष में संवेदनात्मक तरीका व आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत घटित होने पर जिला पुलिस कप्तान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी को आरोपी की गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिए। दिनांक 17-18 अप्रैल की रात में ग्राम ढावली कला में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को शराब के लिए पैसे ना देने पर मिट्टी का तेल डालकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी। वहीं मौके पर मौजूद पड़ोसियों व घर के दूसरे सदस्यों द्वारा महिला को जलने से बचाया गया परंतु फिर भी पीड़िता महिला 50% तक जल गई थी। जिसको इलाज हेतु शासकीय अस्पताल खिलचीपुर ले जाया गया महिला की रिपोर्ट पर से आरोपी पति के विरुद्ध अपराध धारा 307 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध का अनुसंधान थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा स्वयं किया गया अपराध की वर्तमान स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु पुलिस टीम द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश हेतु अपने मुखबिरों व सूचना तंत्र सक्रिय किया गया पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जघन्य अपराध को करने वाले आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर थाना प्रभारी थाना भोजपुर ,सहायक उपनिरीक्षक मनोहर ठाकुर, आरक्षक भानु और आरक्षक कमल की रही।
रिपोर्टर