सभी मन्दिरों के कपाट बाहरी श्रद्धालुओं के लिए हुए बन्द

अयोध्या ।। राम नगरी अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन के अनुरोध पर मन्दिर प्रशासन ने बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मन्दिरों के कपाट बन्द कर दिए ।

रामनगरी के संत समाज ने पहले ही लोगों से अयोध्या न आने की अपील की थी । संत समाज ने लोगों से निवेदन किया था कि घर पर रहकर ही पूजन और अर्चन करें । कनक भवन, हनुमानगढ़ी व छोटी देवकाली मन्दिर सहित अयोध्या के सभी मन्दिरों पर पाबंदियां लागू हो गयी हैं ।

अब अयोध्या आने वाले लोगों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी । अड़तालीस घण्टे पूर्व की ही रिपोर्ट मानी जायेगी । सभी प्रवेश द्वार पूर्ण रूप से बन्द कर दिए गए हैं ।

इक्कीस अप्रैल को अयोध्या में राम नवमी पर राम जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान से प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है । जिले में इस समय तेरह सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट