कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने बैठक कर शिक्षा सत्र की, की समीक्षा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 20, 2021
- 354 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता से वर्चुअल मोड़ पर मीटिंग कर, वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन क्लासेज की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। पूर्व में विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल द्वारा निर्धारित शिक्षा सत्र के कार्यक्रमानुसार मिड टर्म परीक्षा मई के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में आयोजित किया जाना है ।
जिसके लिए कुलपति ने समस्त अधिष्ठाता से बैठक के उपरांत, विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त महाविद्यालयों के शिक्षकों से वर्चुअल मोड़ पर बैठक कर, उनके द्वारा अब तक पढ़ाए गए कोर्स की जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि समस्त शिक्षक समयानुसार अपने-अपने कोर्स समाप्त करें एवं परीक्षा कराने के लिए प्रश्न पत्र आदि तैयार कर ले, जिससे समयानुसार परीक्षा कराया जा सके । शोध कार्य कर रहे छात्रों के एडवाइजर को निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुसार ही अन्तिम वर्ष के शोध छात्रों को अपने जिम्मेदारी पर विश्वविद्यालय परिसर में रोकें तथा उनका विशेष ध्यान रखें। अन्यथा जो भी छात्र विश्वविद्यालय परिसर में विद्यमान है उन्हें शीघ्र से शीघ्र निर्देशित करें कि अपने स्थानीय निवास पर जाकर पठन-पाठन का कार्य करें।
प्रत्येक 20 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त कर यह आदेश दिया गया है कि प्रत्येक 20 छात्रों से निर्धारित शिक्षक प्रतिदिन संपर्क स्थापित कर , यह पता करें कि प्रत्येक शिक्षक पढाई एवं अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से कर रहा है कि नहीं, जिसकी सूचना कुलपति कार्यालय को प्रतिदिन अवश्य दे।
कुलपति ने यह भी कहा है कि यदि कोई शिक्षक पठन-पाठन में लापरवाही एवं शिथिलता बर्रता है , तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त अनुशास्तमक कार्यवाही की जाएगी । कुलपति डॉ सिंह गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं समय से परीक्षा करा शिक्षा सत्र समय से चलाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह ने दी।
रिपोर्टर