मोबाइल गेम खेलने के लिए मना करने पर युवती ने की आत्महत्या

भिवंडी।। भिवंडी के टावरे कंपाउंड स्थित एक इमारत में रहने वाली 15 वर्षीय युवती को उसकी माॅ ने मोबाइल गेम खेलने के लिए मना करने पर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है।‌ भोईवाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार टावरे कंपाउंड में रहने वाली कोमल रवींद सलादल्लू (15) लाॅक डाउन कारण स्कूल बंद है वह घर पर रहकर मोबाइल गेम खेल रही थी.‌ उसकी माॅ ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया जिससे नाराज़ होकर उसने छत के पंखे में दुपट्टा को ‌फंसाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने पर भोईवाडा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया.वही पर उसके परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट