फिल्म निर्माता व पत्रकार की कोरोना के कारण मृत्यु

भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है.जिसके कारण आऐ दिन नागरिकों की मौतें हो रही है.शासन व प्रशासन इस महामारी को रोकने में पूरी तरह असफल हुई है.इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण में भिवंडी के पत्रकार व फिल्म निर्माता दिनकर देवराम गायकवाड़ भी संक्रमित हुए थे जिनका उपचार महावीर हॉस्पिटल में शुरू था.उपचार के दरमियान आज श्री गायकवाड़ का निधन हो गया. 

बतादे कि दिनकर देवराम गायकवाड़ महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के भिवंडी शहरी भाग के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे वही पर उन्होंने वर्ष 2016 में "सोडून गेला मझां सोनं" नामक फिल्म का निर्माण भी किया था. इसके साथ ही शहर में "महाराष्ट्र आज तक" नामक न्युज चैनल के संपादक थे।‌ आज उनकी कोरोना से मृत्यु होने पर पत्रकारों द्वारा शोक की लहर व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट